आज मैं राखी के त्योहार पर इतना खुश हूं कि मेरी बहन अपने प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन ने बड़े प्यार से मेरे हाथों में एक सोने की राखी बांधी और उन्होंने तिलक करते हुए दो बार मिठाई खिला कर दीर्घायु होने की कामना की। हम एक घंटे तक उनके बेटे बेटी और बहू के साथ हंसी ठहाके करते रहे। सभी मेरे से मिलकर बड़े खुश थे भगवान उनको लंबी उम्रके साथ सभी खुशियां दे ।
मुरारी अग्रवाल
#UP #Rajyapal #Anandiben,