आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जनता की बेहद मांग पर मैंने सात जगह झंडारोहण किया उसमें सबसे अच्छा यह झंडा रोहण है जिसमें एक सरदार जी अपनी पत्नी दो बेटियो और एक बेटे के साथ गरीब झोपड़पट्टी के 200 बच्चों को निशुल्क पढ़ा रहे हैं और उनका स्कूल दादा नगर चढ़ाई के ऊपर खुले में है । शिक्षा देने वाले भगवान स्वरूप सरदार जी और उनका परिवार इस तरह समाज की सेवा में जुटा हुआ है । मैंने वहां पर कंबल और मिठाई का वितरण सभी बच्चों को किया और भविष्य में स्कूल को पूरी आर्थिक मदद देनेका वायदा किया है क्या कर पाता हूं यह भविष्य ही बताएगा ।
धन्यवाद
मुरारी अग्रवाल