एक शाम पत्रकारों के नाम
मानवाधिकार मीडिया ने किया वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन
कानपुर नगर:- दिनांक 19 मार्च 2023 को कानपुर के माल रोड स्थित होमनाश गैलेक्सी होटल में
मानवाधिकार मीडिया का वार्षिक अवॉर्ड फंक्शन आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल रहे! साथ ही विशिष्ट अतिथि मानवाधिकार मीडिया के (संपादक) कामरान असद,गेस्ट ऑफ ऑनर एडीएम आपूर्ति सतीश त्रिपाठी,रहे! आज के इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल ने बेस्ट रिपोर्टर का खिताब अभिषेक कठेरिया, बेस्ट एंकर का खिताब आबिद अली, बेस्ट एडिटर का खिताब सौरभ कुमार, बेस्ट कवरेज का खिताब इरशाद अहमद,को देकर के सम्मानित किया और सभी का हौसला बढ़ाया साथ ही मानवाधिकार मीडिया के अनुराग मदान एवं मोहम्मद खालीद के सहयोग से सभी विनर को 11-11 सौ रुपए की चेक प्रदान की गई इस कार्यक्रम में आईरा प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष फैसल हयात, जिलाध्यक्ष एस पी विनायक, मुबीर मलिक, सौरभ श्रीवास्तव, शकील अहमद, दानिश खान और भी पदाधिकारी मौजूद रहे! उनके द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा की गई और सभी का हौसला अफजाई किया
आज के इस कार्यक्रम में मानवाधिकार मीडिया कानपुर टीम से शानू सिद्दीकी, मोहम्मद हसन, डॉ मुबीन अंसारी, राजू यादव, अनुराग मदान, मोहम्मद खालिद, उमाशंकर गुप्ता, डॉ रुपाली, दीप्ति वर्मा, सुष्मिता, सदफ फातिमा , तल्लाह सेख, उस्मान खान , देवेंद्र त्रिवेदी, अयाज मुजतबा सिद्दीकी, मोहम्मद सज्जाद, मोंटी सिंह, प्रखर तिवारी, राजेश निषाद, मोहम्मद नफीस, अवधेश यादव, मोहम्मद मोहसिन, अभिषेक अग्रवाल, अदनान आदि लोग मौजूद रहे!