अभी मुझे अपने प्रिय मुख्यमंत्री योगीजी से मिलने का फिर से सौभाग्य प्राप्त हुआ । मैंने एक पुस्तक ,सभी बीमारियों का इलाज योग द्वारा, जिसको योगाचार्य आनंदजी मोतीझील वालो ने लिखा है और उस ₹600 की पुस्तक को मैं फ्री में उन लोगों को दे रहा हूं जो पुस्तक नहीं खरीद सकते हैं यह भी एक समाज सेवा ही है इस पर वह बहुत खुश हुए और मुझे अपने बगल में बुलाकर फोटो खिंचवाई । मैं बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे अपना कीमती समय दिया ।
धन्यवाद
मुरारी अग्रवाल