Introduction
बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्री मुरारी लाल जी का जन्म 23 सितंबर 1951 को कासगंज उत्तर प्रदेश में हुआl आपके पिता स्वर्गीय राम कुमार जी अग्रवाल कासगंज के प्रमुख मनी लेंडिंग व्यवसाई थेl आपकी माताजी सरल हृदय की एक आदर्श ग्रहणी थी l 27 सितंबर 1973 को कानपुर नगर के प्रसिद्ध रमचन्दी अखाड़े वाले स्वर्गीय लाला कोतवालेश्वेर प्रसाद जी की सुपुत्री श्रीमती रमा अग्रवाल से आपका विवाह संपन्न हुआl आपकी पत्नी कुशल ग्रहणी के साथ समाज सेवा के प्रति भी अग्रसर रहती हैंl आपके दो पुत्रियां और एक पुत्र हैंl
आपने केमिकल की शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात कानपुर नगर में एक छोटी सी फैक्ट्री लगाई व अपने शोध कार्य, कुशलता, निरंतर मेहनत, लगन व ईमानदारी से एवं आस्ट्रेलिया, जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका, इटली, हालैंड, हांगकांग, स्पेन, फ्रांस,कनाडा, इंग्लैंड, स्विटजरलैण्ड, चीन, यूरोप, अमेरिका आदि देशों में व्यापर हेतु भ्रमण कर अपना व्यवसाय स्थापित कियाl आपने अपनी अनेक केमिकल फैक्ट्री के समूह को एम. एल. ए. ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के नाम का विशाल पर्वत स्थापित किया व ग्रुप के उत्पाद 42 देशों को निर्यात कर उद्योग जगत मे कानपुर नगर का नाम रोशन कर नए कीर्तिमान प्रदान किएl
पवन पुत्र श्री हनुमान जी के अनन्य उपासक व सदैव प्रसन्न चित्त रहने वाले श्री मुरारी लाल जी अपने हंसमुख एवं मिलनसार व्यक्तित्व के लिए प्रसिद्ध हैl समाज के कार्य एवं सामाजिक सहायता हेतु आप सदैव अग्रणी भूमिका निभाते हैंl नगर के दानदाताओं में आप की तुलना भामाशाह से की जाती हैl
आप पी आई ए, फीता, कानपुर व्यापारी एसोसिएशन, व हर्ष नगर डेवलपमेंट एसोसिएशन के चेयरमैन हैl आप आई आई ए व लघुउद्योग भारती के वरिष्ठ सदस्य हैं l आप कानपुर क्लब के चेयरमैन पद पर भी सुशोभित रहे हैंl आप नगर की सभी स्वजातीय संस्थाओं आदि अनेक संस्थाओं के संरक्षक पद को शोभायमान कर रहे हैंl आप समय-समय पर नगर में धार्मिक एवं राष्ट्रीय पर्व पर कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज सेवा कर रहे हैंl आप प्रतिवर्ष होने वाले सामूहिक विवाह में अपना योगदान प्रदान करते हैंl आप सदैव समाज के हर व्यक्ति के साथ सुख दुख में शामिल होकर अपना सहयोग करते हैंl