मंगलामुखियों की अर्धनारेश्वर मंदिर पूजा देखने पहुंचे समाज सेवी मुरारी लाल अग्रवाल
51 हजार की धन राशि भगवान राम के इस कार्यक्रम में दिए
मंगलामुखी मन्नत कपूर ने किया विधि विधान से किया पूजन अनुष्ठान
कालपी रोड विजयनगर में बहुचर्चित अर्धनारेश्वर मंदिर में अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन 22 जनवरी को मंदिर के संयोजक मंगलामुखी मन्नत कपूर, मंजू कपूर के साथ आए बड़ी तादाद में मंगलामुखियों ने विद्वान पंडितों से पूजन अनुष्ठान कर कर भगवान राम के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।