लाजपत नगर की रामलीला में रावण दहन का प्रोग्राम बरसात के कारण नहीं हो पाया था बह आज संपन्न हुआ इसमें मजे की बात यह रही जैसे ही मैं रावण दहन के लिए उठा साक्षात हनुमान जी मेरे सामने आकर विराजमान हो गए और वह काफी देर तक मेरे सामने ही बने रहे जब मैंने उनकी हाथ जोड़कर विनती की तभी वहां से गए तथा में रावण दहन करने जा सका ।देखें हनुमान जी की लीला ।
धन्यवाद
मुरारी अग्रवाल