14 Sept. 2022 – मेरे बेटे सुमित अग्रवाल ने अब एक और किताब WAR लिखी है जिसका विमोचन कराने के लिए प्रदेश के Deputy chief minister श्री बृजेश पाठक जी से मिला । बह बहुत ही अच्छे इंसान निकले उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है। काफी देर तक किताब को पढ़ने के बाद उसका विमोचन किया तथा अपने परिवार से भी मिलाया । हम लोगों ने कानपुर के विकास एवं अस्पतालों के सुंदरीकरण पर भी चर्चा की तथा उसमें मैंने भोजन की अच्छी व्यवस्था करने का उन्हें आश्वासन दिया ।मैं ह्रदय से उनका बहुत आभारी हूं कि उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम से काफी समय निकाल कर मुझे दिया ।
धन्यवाद
मुरारी अग्रवाल ।