कानपुर – शहर के मर्दनपुर मे मां भगवती का विशाल जागरण का आयोजन किया गया जहां मुख्य अतिथि एम एल ए ग्रुप के चेयरमैन वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल ने पहुंच कर मां भगवती की विशाल आरती की ततपश्चात दीप प्रज्जवलित कर जागरण का भव्य शुभारंभ किया गय इस अवसर मर्दनपुर के सभी लोगो ने उनका माला पहनाकर शाल उडा़कर प्रतीक चिंह देकर सम्मान किया कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना करके किया गया जागरण मे प्रदेश के विख्यात गायको ने अपनो भजनो से मंत्रमुग्ध कर दिया इसपर मुराली लाल ने जागरण कमेटी को 21000 रूपये और आयोजक कमेटी को 51000₹ का पुरस्कार भी भेंट किया।जागरण खन्ना जागरण पार्टी द्धारा आयोजित हुआ और उत्कर्ष बाला जी आर्ट ग्रुप द्धारा झांकियों की प्रस्तुति की गयी कार्यक्रम मे मुरारी लाल ने सभी से कहा कि सामजिक कार्यो मे जो अगर कोई करता है तो हमसे सम्पर्क कर सकते है हर सभंव मै उन सभी के लिए दिन रात खडा़ हू जो कि सनातन धर्मो के कार्य व समाजिक कार्य मे आगे रहते है।
कानपुर – शहर के मर्दनपुर मे मां भगवती का विशाल जागरण का आयोजन किया गया जहां मुख्य अतिथि एम एल ए ग्रुप के चेयरमैन वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल ने पहुंच कर मां भगवती की विशाल आरती की ततपश्चात दीप प्रज्जवलित कर जागरण का भव्य शुभारंभ किया गय इस अवसर मर्दनपुर के सभी लोगो ने उनका माला पहनाकर शाल उडा़कर प्रतीक चिंह देकर सम्मान किया कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना करके किया गया जागरण मे प्रदेश के विख्यात गायको ने अपनो भजनो से मंत्रमुग्ध कर दिया इसपर मुराली लाल ने जागरण कमेटी को 21000 रूपये और आयोजक कमेटी को 51000₹ का पुरस्कार भी भेंट किया।जागरण खन्ना जागरण पार्टी द्धारा आयोजित हुआ और उत्कर्ष बाला जी आर्ट ग्रुप द्धारा झांकियों की प्रस्तुति की गयी कार्यक्रम मे मुरारी लाल ने सभी से कहा कि सामजिक कार्यो मे जो अगर कोई करता है तो हमसे सम्पर्क कर सकते है हर सभंव मै उन सभी के लिए दिन रात खडा़ हू जो कि सनातन धर्मो के कार्य व समाजिक कार्य मे आगे रहते है।